PURNIA NEWS
पूर्णिया

PURNIA NEWS: पूर्णिया में कल धूमधाम से मनाया जाएगा श्री-श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी का 137वाँ जन्म महामहोत्सव

पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया शहर में 09 फरवरी 2025 (रविवार) को परमप्रेममय श्री-श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी का 137वाँ जन्म महामहोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जाएगा। यह भव्य उत्सव “सम्राट अशोक भवन”, पोलिटेकनिक चौक, पूर्णिया में आयोजित होगा, जहां सुबह 09 बजे शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद मध्याह्न 12:15 बजे विशाल भंडारा का आयोजन होगा, जिसमें प्रसाद का वितरण किया जाएगा।

PURNIA NEWS

अपराह्न 1:20 बजे धर्मसभा होगी, जिसमें श्री-श्री ठाकुर जी की वाणी का श्रवण और उनके शिक्षाओं पर चर्चा की जाएगी। इस अवसर पर धर्मानुरागियों, सत्संगियों और श्रद्धालुओं का उत्साह देखने को मिलेगा। यह महापर्व श्री-श्री ठाकुर अनुकूल चन्द्र जी के आशीर्वाद से समाज में प्रेम, भाईचारे और आत्मोत्थान की भावना को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है। सभी श्रद्धालुओं को इस भव्य आयोजन में सपरिवार आमंत्रित किया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *