bollywood : सोनाक्षी सिन्हा ने जब अभिनेता ज़हीर इक़बाल से शादी की, तो उनके भाई लव और कुश सिन्हा इस शादी में शामिल नहीं हुए। लव ने तब कहा था, “बहन ने परिवार की इच्छा के खिलाफ जाकर अच्छा नहीं किया। फिर अब रिश्ता कैसा है? शादी के कुछ समय बाद सोनाक्षी और भाइयों के बीच सीधी बातचीत नहीं देखी गई। न ही सार्वजनिक रूप से अब तक कोई मेल-मुलाकात की तस्वीर सामने आई है।
परिवार के करीबी सूत्रों के मुताबिक, रिश्ते में थोड़ी खामोशी है, लेकिन कड़वाहट नहीं। पिता शत्रुघ्न सिन्हा और माँ पूनम सिन्हा ने शुरुआत में नाराज़गी जताई, लेकिन शादी में आकर बेटी के फैसले का सम्मान किया। परिवारों में मतभेद स्वाभाविक हैं — लेकिन सवाल है: क्या यह दूरी जल्द भर पाएगी?

