PURNEA NEWS।श्रीनगर प्रखंड में खुलेगा नया प्राथमिक विद्यालय 190 बच्चों को मिलेगी घर के पास पढ़ाई की सुविधा
]PURNEA NEWS। । जिला प्रशासन ने शिक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण पहल करते हुए श्रीनगर प्रखंड के झंझरी टोल में नया प्राथमिक विद्यालय खोलने का निर्णय लिया है। जिलाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शिक्षा विभाग की समीक्षात्मक बैठक में यह निर्णय लिया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी के अनुसार, झंझरी टोल और आसपास के पांच बसावटों में 1,660 की आबादी है, जहां लगभग 190 बच्चों को विद्यालय की आवश्यकता है। वर्तमान में ये बच्चे दूर स्थित प्राथमिक विद्यालय चरैया रहिका जाते हैं।
“कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, इसलिए ‘स्कूल चले हम’ अभियान चलाया जा रहा है,” जिलाधिकारी ने बताया। उन्होंने बताया कि पूर्णिया लाइव क्लासेज के माध्यम से बच्चों को मुफ्त ऑनलाइन शिक्षा भी प्रदान की जा रही है। साथ ही IIT-JEE और NEET की तैयारी के लिए भी ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्र छात्र-छात्राओं तक पहुंचे। बैठक में उप विकास आयुक्त, निदेशक DRDA, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन प्रत्येक बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुलभ कराने के लिए प्रतिबद्ध है। नए विद्यालय के खुलने से क्षेत्र के बच्चों को घर के नजदीक शिक्षा की सुविधा मिल सकेगी।