PURNEA NEWS।दवा दुकान से चोरी का आरोपी गिरफ्तार, नगद रुपये बरामद

PURNEA NEWS। सरसी थाना क्षेत्र के बुढ़िया गोला गांव में एक दवा दुकान से हुई चोरी का मामला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया। पुलिस ने चोरी के आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी किए गए 25,900 रुपये बरामद कर लिए हैं।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसडीपीओ बनमनखी सुबोध कुमार के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सरसी थाना क्षेत्र के अखतियारपुर गांव निवासी मोहम्मद अखलाक (पिता मोहम्मद जुबेर) को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से चोरी की संपूर्ण राशि बरामद कर ली गई है।

छापेमारी दल में पुलिस अवर निरीक्षक आयूष राज, सहायक अवर निरीक्षक सुरज कुमार, हवलदार सत्येंद्र प्रसाद राय और क्यूआरटी बनमनखी अनुमंडल के जवान संतोष राम, रौशन कुमार और बिद्ध कुमार शामिल थे। पुलिस मामले में विधि सम्मत कार्रवाई कर रही है।

सूत्रों के अनुसार, दवा दुकान के मालिक ने आज सुबह दुकान से नगदी चोरी होने की सूचना थाने में दी थी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी को धर दबोचा। इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र के व्यापारियों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर