धमदाहा जा रहे युवक की सड़क हादसे में हालत गंभीर, इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर

मधेपुरा/पूर्णिया: उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के मधुवन निवासी राजू ठाकुर, अपने ससुराल माली गांव (धमदाहा थाना क्षेत्र) जाते वक्त एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी के अनुसार, वह अपनी भतीजी करिश्मा कुमारी के साथ बाइक से माली जा रहा था। इसी दौरान बलिया थाना क्षेत्र के त्रिलोकी टोला काली मंदिर के पास अनियंत्रित होकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में बाइक चला रहे राजू को गंभीर चोटें आईं, जबकि भतीजी सड़क से दूर गिरकर किसी तरह बाल-बाल बच गई।

सूचना मिलते ही बलिया थाना के सअनि मनोज कुमार पुलिस गश्ती वाहन (डायल 112) से मौके पर पहुंचे और घायल को सीएचसी भवानीपुर भेजा, जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एसके चौधरीचिकित्साकर्मी रंजीत कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। डॉक्टर ने बताया कि युवक की हालत अत्यंत नाजुक है, इसलिए उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है। वहीं, बलिया पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर थाने ले जाने की कार्रवाई पूरी कर ली है।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर