PURNIA NEWS
पूर्णिया

PURNIA NEWS: पूर्णिया में मखाना बोर्ड की स्थापना की मांग को लेकर मशाल जुलूस निकाला गया

पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया में मखाना बोर्ड की स्थापना की मांग को लेकर 24 फरवरी को पूर्णिया-कटिहार बंद के समर्थन में एक मशाल जुलूस निकाला गया। यह जुलूस सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के आह्वान पर आयोजित किया गया, जिसमें सांसद प्रतिनिधि दिवाकर चौधरी और संजय सिंह ने नेतृत्व किया। इस अवसर पर सांसद प्रवक्ता राजेश यादव ने कहा कि कोसी और सीमांचल में मक्का और मखाना का प्रचुर उत्पादन होता है, लेकिन उचित मार्केटिंग और खरीददारी की व्यवस्था के अभाव में किसान अपने उत्पादन को सही मूल्य नहीं प्राप्त कर पाते।

उन्होंने कहा, “कोसी और सीमांचल की हकमारी अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी, हमें बंगलोर की तर्ज पर एक ऐसी व्यवस्था करनी चाहिए, जहां किसान केवल उत्पादन न बेचें, बल्कि उसे उचित मूल्य पर बेच सकें।” राजेश यादव ने यह भी कहा कि मखाना बोर्ड की स्थापना से न केवल किसानों को लाभ होगा, बल्कि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। उन्होंने इस कदम को क्षेत्र के किसानों और व्यवसायियों के हित में बताया और कहा कि यह कदम किसान समाज का समग्र विकास सुनिश्चित करने में मदद करेगा।

मशाल जुलूस में दीपनाकर चटर्जी, हरीश चौधरी, सद्दू यादव, जुगनू आलम, सुशीला भारती सहित कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। जुलूस के दौरान सभी ने मखाना बोर्ड की स्थापना की मांग को लेकर जोरदार नारे लगाए और किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए एकजुटता दिखाई।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *