नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सदन में जोरदार हंगामा देखने को मिला, जब बीजेपी ने नेता विपक्ष आतिशी की सदस्यता रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू किया और विधायक गैलरी में बैठकर नारेबाजी करने लगे।
इसके जवाब में आम आदमी पार्टी के विधायक भी सदन में उतर आए और मंत्री कपिल मिश्रा के इस्तीफे व सदस्यता रद्द करने की मांग करते हुए तख्तियां लेकर विरोध जताया। बीजेपी का आरोप है कि आतिशी ने गुरु तेग बहादुर जी को लेकर आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिसके लिए उन्हें सार्वजनिक माफी मांगनी चाहिए और उनकी सदस्यता रद्द होनी चाहिए, जबकि AAP का कहना है कि कपिल मिश्रा द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया वीडियो फर्जी और टेंपर किया हुआ है।
AAP ने वीडियो को रिट्वीट करने वाले बीजेपी विधायकों को छह महीने के लिए निलंबित करने की भी मांग की। लगातार बढ़ते हंगामे के चलते विधानसभा की कार्यवाही 30 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी, जिससे सत्र का अंतिम दिन पूरी तरह हंगामे की भेंट चढ़ गया।



