सहरसा, अजय कुमार: नई दिल्ली तक चलने वाली वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन की एक बोगी से लावारिस हालत में रखें बैग से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया। इस संबंध मे मिली जानकरी अनुसार मंगलवार को आरपीएफ पोस्ट, सहरसा के क्षेत्राधिकार अंतर्गत समय 05.25 बजे मंडल सुरक्षा नियंत्रण कक्ष समस्तीपुर से गाड़ी संख्या 15565 (वैशाली एक्सप्रेस) के पीछे से दूसरे जनरल बोगी में तीन बैग गांजा की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पोस्ट कमांडर सहरसा धनंजय कुमार के द्वारा उक्त ट्रेन में कार्यरत मार्ग रक्षण दल को निर्देशित किया गया कि उक्त कोच को अटेंड कर सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
आदेशानुसार उक्त कोच को सुपौल से गाड़ी खुलते ही अटैंड किया गया, तो पाया कि 56 वीं बटालियन एसएसबी के जवान नरेश पंडित द्वारा उक्त की सूचना रेल मदद के माध्यम से दिया गया। तीन लावारिस पिट्ठू बैग को अपने कब्जे में रखा गया है।अटेंड करने के बाद मार्गरक्षण पार्टी द्वारा खोजबीन करने पर दो और अन्य बैग मिला इस प्रकार कुल पांच बिट्टू बैग जिसमें गांजे जैसा पदार्थ था को बरामद किया।
बाद बरामद सभी बैग को लेकर उक्त गाड़ी से सहरसा स्टेशन समय करीब 06:00 बजे पहुंचे, जहां पूर्व सूचना के आधार पर राजकीय रेल पुलिस सहरसा के अधिकारी व जवान तथा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सहरसा के अधिकारी व जवान मौजूद थे तथा उनके द्वारा ट्रेन चेक कर उक्त पांचो बिट्टू बैग जिसमें गांजा था को उक्त ट्रेन के कोच संख्या – NR – 246550 से उतारा गया तथा मौके की समस्त करवाई प्लेटफार्म संख्या दो के दक्षिणी छोर पर करते हुए उक्त गांजे को राजकीय रेल पुलिस सहरसा के द्वारा जब्ती तैयार कर जप्त किया गया। मौके की समस्त कार्रवाई राजकीय रेल पुलिस सहरसा द्वारा समक्ष गवाहन कर उपरोक्त पांचो पिट्ठू बैग में रखे हुए गांजा कुल वजन 46.44 किलोग्राम पिट्टू बैग सहित को जप्त कर अग्रेत्तर करवाई हेतु राजकीय रेल पुलिस थाना ले गया।



