Araria News: अररिया में एसपी आवास के समीप में एटीएम काटने पहुंचे चोर, पुलिस को भनक तक नहीं लगी
अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): Araria News अररिया जिला मुख्यालय में एसपी आवास और थाना से महज 200 मीटर की दूरी पर स्थित बस स्टैंड रोड स्थित एसबीआई एटीएम सेंटर को गैस कटर से काटकर लूटने का प्रयास किया गया, लेकिन सूचना के बावजूद पुलिस के देर से पहुंचने के कारण चोर फरार होने में सफल हो गए। वही यह घटना अहले सुबह करीब 3:15 बजे की बताई जा रही है, जब एसबीआई के मुख्य कंट्रोल रूम में एटीएम को गैस कटर से काटने की फुटेज देखी गई। कंट्रोल रूम द्वारा तुरंत एटीएम सेंटर के मकान मालिक मृगेंद्र मणि को सूचना दी गई, जिन्होंने नगर थाना, एसपी और अन्य अधिकारियों को फोन कर जानकारी दी।
वही इस मामले को लेकर मकान मालिक व वरिष्ठ पत्रकार मृगेंद्र मणि ने कहा कि सूचना देने के बावजूद पुलिस समय पर नहीं पहुंची, जबकि पुलिस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से पूरे जिले की निगरानी का दावा किया जाता है। उन्होंने सवाल उठाया कि सैकड़ों किलोमीटर दूर बैठे कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी हो जाती है, लेकिन स्थानीय स्तर पर निगरानी विफल क्यों रही? उन्होंने कहा कि पुलिस की कार्यशैली और निगरानी तंत्र की स्थिति से सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि प्रतिनियुक्त अधिकारी किस गंभीरता से ड्यूटी कर रहे हैं। वही पुलिस की गश्ती गाड़ी और डायल 112 की टीम समय पर नहीं पहुंच सकी, जिससे चोरों को पुलिस की भनक लग गई और वे फरार हो गए। चोर अर्टिगा गाड़ी से आए थे और चांदनी चौक होते हुए पूर्णिया की ओर भाग निकले।