ARARIA NEWS ; फारबिसगंज में जिला परिवहन विभाग के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया
ARARIA NEWS/प्रिंस(अन्ना राय)। फारबिसगंज में अररिया जिला परिवहन विभाग के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया. वही, इस कार्यक्रम का संचालन जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने किया. वही, इस जागरूकता अभियान में सड़क सुरक्षा जीवन सुरक्षा विषय पर प्रशिक्षक निशांत, प्रवर्तन अवर निरीक्षक रेशमी कुमारी , कोमल कुमारी, यातायात थाना के राजा कुमार, हमसफ़र बस के मालिक मो असलम , दीपक कुमार पासवान ने लोगों को प्रशिक्षण दिया। वही, ये सड़क सुरक्षा सप्ताह बीते 01 जनवरी आरंभ है और 31 जनवरी तक चलेगा। वही, इस कार्यक्रम में जागरण कल्याण भारती के अध्यक्ष संजय कुमार ने कहा की नाबालिग को वाहन न चलाने दें. मोटर यान संशोधन अधिनियम, 2019 की धारा 199 के तहत कार्रवाई का प्रावधान है. अभिभावक या वाहन स्वामी को 25 हजार रुपये का जुर्माना, 03 वर्ष तक की कारावास की सजा, तेज गति वाहन न चलाये, शराब पीकर वाहन न चलाये, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहने, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के गाड़ी न चलाएं और वही, इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने सड़क सुरक्षा से जुड़ी अन्य विषयों पर भी चर्चा की ।