Venezuela संकट पर ट्रंप की नई चेतावनी, उपराष्ट्रपति रोड्रिग्ज को सख्त संदेश, मादुरो से भी बुरा हाल होगा

नई दिल्ली: Venezuela को लेकर अमेरिका का रुख और कड़ा हो गया है, जहां राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश की उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर उन्होंने वॉशिंगटन की अपेक्षाओं के अनुरूप कदम नहीं उठाए तो उन्हें निकोलस मादुरो से भी अधिक गंभीर नतीजों का सामना करना पड़ सकता है।

एक इंटरव्यू में ट्रंप ने संकेत दिया कि अमेरिका वेनेजुएला में हालात सुधारने के लिए निर्णायक भूमिका निभाना चाहता है और नई राजनीतिक व्यवस्था बनने तक हस्तक्षेप से पीछे नहीं हटेगा। यह बयान ऐसे समय आया है जब रोड्रिग्ज ने अमेरिका द्वारा मादुरो को देश से बाहर ले जाने का विरोध करते हुए उनकी तत्काल रिहाई की मांग की है और वेनेजुएला की संप्रभुता व संसाधनों की रक्षा का दावा किया है।

इस बीच विपक्षी नेता मारिया कोरिना मचाडो के नाम पर भी चर्चा तेज है, जिससे साफ है कि वेनेजुएला में सत्ता को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दबाव और सियासी खींचतान और बढ़ने वाली है।

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon