नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर ग्रीनलैंड को अमेरिका के नियंत्रण में लेने की इच्छा जताकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल पैदा कर दी है। ट्रंप ने कहा कि ग्रीनलैंड की भौगोलिक स्थिति और वहां मौजूद संसाधन अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बेहद अहम हैं और इसी वजह से वह इस मुद्दे को गंभीरता से देख रहे हैं।
उनके इस बयान पर डेनमार्क और ग्रीनलैंड दोनों ने कड़ा विरोध जताया है और साफ किया है कि किसी भी तरह के दबाव या कब्जे का सवाल ही नहीं उठता। ग्रीनलैंड के प्रधानमंत्री ने कहा कि भविष्य से जुड़े फैसले केवल अंतरराष्ट्रीय कानून और कूटनीति के दायरे में ही होंगे, जबकि डेनमार्क ने अमेरिका को किसी भी डेनिश क्षेत्र पर दावा करने से इनकार किया है।
ब्रिटेन ने भी डेनमार्क के रुख का समर्थन किया है, लेकिन इसके बावजूद ट्रंप अपने बयान से पीछे हटते नजर नहीं आ रहे, जिससे यूरोप और अमेरिका के रिश्तों में नई तनातनी की आशंका बढ़ गई है।



