PURNIA NEWS : पूर्णिया में विधायक विजय खेमका द्वारा चबूतरा निर्माण कार्य का शिलान्यास

PURNIA NEWS : पूर्णिया नगर निगम अंतर्गत दो वार्डों में पक्की छतदार चबूतरा निर्माण कार्य का शिलान्यास विधायक विजय खेमका ने किया। विधायक निधि से होने वाले इन निर्माण कार्यों का शुभारंभ वार्ड संख्या-03 सुभाष नगर शिवमंदिर के पास तथा वार्ड संख्या-07 न्यू सिपाही टोला पासवान बस्ती स्थित शिवाला के पास किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा नेताओं तथा स्थानीय नागरिकों द्वारा परंपरागत रूप से श्रीफल तोड़कर किया गया। इस अवसर पर विधायक श्री खेमका ने स्थानीय लोगों की कठिनाइयों का जायजा लिया और समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए।

शिलान्यास के दौरान अपने संबोधन में विधायक ने कहा, “दोनों स्थानों पर निर्माण होने वाला पक्की छतदार चबूतरा सभी के लिए बहुउपयोगी साबित होगा। एनडीए सरकार में पूर्णिया के सभी क्षेत्रों में काफी विकास हुआ है। विकास की दिशा में और भी कई योजनाएँ स्वीकृत हो चुकी हैं, जिनका निर्माण शीघ्र प्रारंभ होगा ताकि क्षेत्रवासियों को इनका भरपूर लाभ मिल सके।” महाशिवरात्रि के अवसर पर श्री खेमका ने सभी को शुभकामनाएँ देते हुए अपना संकल्प दोहराया कि आने वाले समय में पूर्णिया को एक विकसित शहर बनाना उनका लक्ष्य है। इस शिलान्यास कार्यक्रम में एनडीए के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक भी उपस्थित थे।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर