PURNEA NEWS; भवानीपुर मुख्य बाजार में स्थित दुर्गा मंदिर के पास एक रेडीमेड कपड़ों की दुकान में अचानक आग लगने से दुकान का सारा सामान, दस्तावेज और नगदी जलकर राख हो गया । मुख्य बाजार में लगे भीषण आग से समूचे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था । स्थानीय लोगों के द्वारा दुकान का ताला तोड़कर काफी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया । लोगों के द्वारा जबतक आग पर काबू पाया गया तबतक दुकान में रखा सभी सामान जलकर राख हो गया ।
पीड़ित दुकानदार ब्रह्मज्ञानी निवासी मिथुन कुमार ने बताया कि वह बाजार निवासी रामकुमार भगत के मकान में भाड़ा पर दुकान चलाता था । उसने बताया कि मंगलवार की संध्या वह अपनी दुकान बंद कर अपने घर ब्रह्मज्ञानी चला गया था । इसी दौरान मंगलवार की रात्रि में अचानक उसके दुकान में आग लग गया । बाजार के दुकानदारों के द्वारा इसकी सूचना उसे दिया गया । सूचना पाकर पीड़ित दुकानदार अपने प्रतिष्ठान पर पहुंचे ।
भीषण आग लगा देख बाजार वासियों के द्वारा इसकी सूचना धमदाहा स्थित दमकल विभाग को दिया गया । लेकिन जबतक दमकल विभाग घटनास्थल पर पहुंचते तबतक स्थानीय लोगों के द्वारा पारंपरिक तरीके से आग पर काबू पा लिया गया था । मंगलवार की रात्रि लगे इस भीषण आग में रेडीमेड दुकान का सभी सामान जलकर स्वाहा हो गया । स्थानीय लोगों की सुझभुज से बाजार में एक बड़ा हादसा टल गया ।
PURNEA NEWS;भवानीपुर बाजार के रेडीमेड दुकान में लगी आग, नगदी सहित सारा सामान जलकर स्वाहा
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।
हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -
आपके लिए ख़ास ख़बर
नयी खबरें
- Advertisement -

