सहरसा

SAHARSA NEWS ; लोक अधिकार मंच ने सिमरी बख्तियारपुर में विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया

SAHARSA NEWS ; अजय कुमार, सिमरी बख्तियारपुर/सहरसा: शुक्रवार को लोक अधिकार मंच के बैनर तले सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड स्थित अंचल कार्यालय के मुख्य द्वार पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया। इस धरने का नेतृत्व लोक अधिकार मंच के जिला संयोजक विभूति कुमार सिंह ने किया।

धरने में विभिन्न सामाजिक और सरकारी योजनाओं को लेकर कई महत्वपूर्ण मांगें उठाई गई। मंच ने महमदपुर पंचायत के भोटिया गांव में भूमिहीन महादलित परिवारों को बसागीत पर्चा देने, आवास योजना को पारदर्शी बनाने, वृद्धा पेंशन की राशि बढ़ाकर 3000 रुपये करने, मनरेगा मजदूरों को 600 रुपये प्रति दिन मजदूरी देने, और 200 यूनिट बिजली मुफ्त देने की मांग की।

विभूति कुमार सिंह ने कहा कि इससे पहले भी इन मुद्दों को लेकर अंचल कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया था, लेकिन अब तक इन पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे महादलित परिवारों में असंतोष बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि महमदपुर पंचायत के भोटिया और बेला मुसहरी के भूमिहीन महादलित परिवार काफी कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं, जहां लोग झुग्गी-झोपड़ी में रहने को मजबूर हैं।

उन्होंने अंचलाधिकारी से आग्रह किया कि इन परिवारों को सरकारी भूमि आवंटित की जाए या फिर जमीन खरीद कर इन्हें बसाया जाए। इसके अलावा, आवास योजना में हो रही लूट-खसोट को रोकने के लिए पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित कर सही लाभार्थियों का चयन किया जाए।

सिंह ने यह भी बताया कि कांठो पंचायत के वार्ड संख्या 9 में जमींदार की जमीन से हटाए गए छह महादलित परिवारों को तुरंत आवास के लिए भूमि आवंटित की जाए।

धरना प्रदर्शन में महिला और पुरुष कार्यकर्ता शामिल हुए, जिनमें अरुण कुमार सिंह, महरबसी सादा, मीरा देवी, संतोलिया देवी और अन्य दर्जनों लोग उपस्थित थे। धरने के दौरान कार्यकर्ताओं ने इन मांगों को लेकर जोरदार नारेबाजी की और अधिकारियों से त्वरित कार्यवाही की अपील की।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *