PURNEA NEWS ;  2025-26 का बजट विकसित बिहार के संकल्प की पूर्ति का बजट”: विजय खेमका

PURNEA NEWS ;  बिहार विधान सभा में पेश 2025-26 बजट पर विधायक विजय खेमका ने कहा कि यह बजट विकसित बिहार के संकल्प की पूर्ति का बजट है। उन्होंने बताया कि यह बिहार हितकारी बजट प्रदेश के सभी क्षेत्रों में तीव्र गति से विकास सुनिश्चित करेगा।उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री श्री सम्राट चौधरी जी द्वारा पेश तीन लाख सत्रह हजार करोड़ का यह ऐतिहासिक बजट बिहार के युवा, किसान, श्रमिक, गरीब, महिला हर वर्ग की आकांक्षाओं को पूरा करने वाला है। खेमका ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन तथा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में राज्य की एनडीए सरकार सभी वर्गों की आकांक्षाओं को पूर्ण कर रही है।

चल रहे विधानसभा सत्र में विधायक ने पूर्णिया पूर्व प्रखंड में भगीरथ सिंह के घर से धोबी टोला ठाकुर होते हुए शिवमंदिर तक पथ निर्माण का प्रस्ताव रखा। साथ ही नगर निगम वार्ड संख्या 13, 22 एवं 25 के अंतर्गत मुख्य सड़क के आर एन साह चौक से डीलक्स होटल, भट्टा बाजार, कालीबाड़ी, भट्टा, झंडा चौक, लखन चौक, भट्टा चौक तक की सड़क के पक्कीकरण हेतु निवेदन एवं याचिका दी।सदन में ध्यानाकर्षण के माध्यम से विधायक ने पंचायती राज में सरपंच एवं न्याय मित्र की सुदृढ़ व्यवस्था करने की मांग भी रखी।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर