Purnia News: ओवरलोड ट्रैक्टर की चपेट में आकर युवक की मौत, ग्रामीणों ने किया सड़क जाम
पूर्णियाँ, आनंद यादुका: Purnia News बुधवार सुबह भवानीपुर-मजौरा मुख्य सड़क पर बसंतपुर चिंतामणि उस्कावरी पंचायत के महेशपुरा गांव में एक दर्दनाक हादसे में 20 वर्षीय युवक छतिष कुमार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि छतिष, जो मधवापुर वार्ड संख्या 5 निवासी कन्हैया शर्मा का पुत्र था, सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी कर किसी से बात कर रहा था, तभी मजौरा की ओर से आ रहे मक्का लदे तेज रफ्तार ओवरलोड ट्रैक्टर ने उसे टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों ने पीछा कर ट्रैक्टर को पकड़ लिया, हालांकि चालक मौके से फरार हो गया।
इस घटना के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य सड़क को घंटों जाम कर दिया, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। सूचना मिलते ही बलिया थानाध्यक्ष अजय कुमार तथा आसपास के अन्य थानों की पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने की कोशिश की। काफी मशक्कत और जनप्रतिनिधियों की मध्यस्थता के बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया है। वहीं दुर्घटना करने वाला ट्रैक्टर ग्रामीणों द्वारा जब्त कर वार्ड सदस्य के घर पर खड़ा कर दिया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और अब तक परिजनों की ओर से कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।