विधायक ने शिक्षकों की प्रोन्नति, उन्नयन वेतनमान एवं रसोईया के वेतनमान निर्धारण की मांग सदन के ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में उठाई
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: विधायक शंकर सिंह ने विधानसभा क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों के उन्नयन वेतनमान एवं प्रोन्नति के साथ-साथ विद्यालयों में कार्यरत सभी रसोइयों का वेतनमान निर्धारण करने का मामला सदन के ध्यान आकर्षण प्रस्ताव के दौरान उठाया है। मौके पर विधायक शंकर सिंह ने कहा कि जो भी शिक्षक नियोजन के रूप में कार्यरत हैं तथा वह 12 वर्षों तक अपना कार्यकाल पूरा कर लिया है, उनके लिए उन्नयन वेतनमान, प्रोन्नति एवं रसोईया के वेतनमान को लेकर सरकार से मांग की है।
उन्होंने कहा की विद्यालयों में कार्यरत सभी कोटि के शिक्षकों का एक ही नाम सहायक शिक्षक तथा समान वेतनमान एवं शिक्षक नियोजन नियमावली यथा संशोधित 2012 एवं 2020 के आलोक में 12 वर्षों की सेवा काल पूरा करने वाले सभी नियोजित शिक्षकों को प्रोन्नति देकर वेतन उन्नयन का शिक्षकों की मांग पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की अपील करते हैं।
इसके अलावा उन्होंने अपने ध्यान आकर्षण प्रस्ताव में प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों में कार्यरत रसोइयों जिन्हें साल में मात्र 10 महीने का ही मानदेय दिया जा रहा है, वह भी मात्र 1600 रुपए प्रतिमाह, जो एक मजदूर के दैनिक मजदूरी के बराबर भी नहीं है। इसलिए वे सरकार का ध्यान इस ओर आकर्षित कराना चाहते हैं कि इन रसोइयों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करें, ताकि इन्हें भी लाभ मिल सके।