Purnia News: बसंतपुर चिंतामणि पंचायत में मुखिया सोनी सिंह ने 68 लाभुकों के बीच बांटा राशन कार्ड
पूर्णिया: Purnia News भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र की बसंतपुर चिंतामणि उस्कावरी पंचायत की मुखिया एवं मुखिया संघ की प्रखंड अध्यक्ष सोनी सिंह ने शनिवार को पंचायत के विभिन्न वार्डों का दौरा कर 68 लाभुकों को उनके नए राशन कार्ड सौंपे। इस मौके पर उन्होंने लोगों से अपील की कि राशन कार्ड बनवाने के लिए किसी बिचौलिये को पैसे न दें, क्योंकि यह सेवा सरकार द्वारा निःशुल्क दी जाती है।
उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति इस कार्य के एवज में पैसे की मांग करता है तो इसकी सूचना तुरंत उन्हें दें। पूरे दिन मुखिया सोनी सिंह वार्ड-वार्ड जाकर स्वयं लाभुकों को कार्ड वितरण करती रहीं और लोगों से सीधा संवाद स्थापित कर सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि जनता ने जो भरोसा जताया है, वह उस पर पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ खरा उतरने का प्रयास करेंगी।
Post Views: 3