पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: Bihar Election 2025 विधानसभा चुनाव संपन्न होते ही सभी प्रत्याशियों को अब परिणाम आने के लिए 14 नवंबर को बेसब्री से इंतजार है। इधर सभी प्रत्याशी अपनी जीत का आंकडा जानने के लिए जोड-घटाव में लगे हुए हैं। यह बता दें कि 11 नवंबर को हुए चुनाव में विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने बंपर मतदान किया था। 14 नवंबर को अब इसका परिणाम आनेवाला है। सभी प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रहे हैं। इस चुनाव में महिला मतदाताओं ने बंपर मतदान किया था तथा 74.70 प्रतिशत मतदान हुए थे।
विधायक शंकर सिंह, जदयू से कलाधर मंडल, राजद से पूर्व विधायक बीमा भारती, जनसुराज से आमोद मंडल, आप से विकास कुमार मंडल सहित 15 प्रत्याशी मैदान में हैं। पिछले विधानसभा चुनाव में निर्दलीय शंकर सिंह को लगभग 68 हजार, जदयू के कलाधर मंडल को लगभग 60 हजार, जदयू छोडकर राजद में आयी बीमा भारती को लगभग 32 हजार मत मिले थे। शंकर सिंह दूसरी बार विधायक बने थे। इसबार का परिणाम चौंकानेवाला हो सकता है, अब तो बस कुछ ही घंटों का इंतजार है। देखें किसके माथे रूपौली का ताज सजता है।

