अंग इंडिया संवाददाता, पूर्णिया/
बिहार की समृद्ध लोक संस्कृति और परंपरा को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करने के लिए पूर्णिया कला भवन के कलाकार पूरी तरह तैयार हैं। 26 जनवरी 2026 को गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर कर्तव्य पथ, दिल्ली में बिहार की लोक परंपरा झिझिया नृत्य की भव्य प्रस्तुति दी जाएगी। यह प्रस्तुति पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, कोलकाता द्वारा संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में आयोजित की जा रही है।
बिहार की ओर से इस प्रतिष्ठित आयोजन के लिए पूर्णिया जिले के वरिष्ठ रंगकर्मी, बिहार कला पुरस्कार (भिखारी ठाकुर वरिष्ठ पुरस्कार) एवं राष्ट्रीय लोक विद पुरस्कार से सम्मानित श्री विश्वजीत कुमार सिंह का चयन किया गया है। उनके नेतृत्व में पूर्णिया कला भवन की ओर से 25 सदस्यीय लोक कलाकारों की टीम तैयार की गई है।
झिझिया नृत्य की इस प्रस्तुति के लिए कलाकारों ने 10 जनवरी से 24 जनवरी तक पूसा फार्म मैदान और कर्तव्य पथ, दिल्ली में लगातार अभ्यास किया, जो अब संपन्न हो चुका है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर ‘वंदे मातरम्’ गीतों पर आधारित झिझिया नृत्य के माध्यम से बिहार की लोक परंपरा को देश-दुनिया के सामने प्रस्तुत किया जाएगा।
श्री विश्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि प्रस्तुति में कलाकारों की वेशभूषा, मेकअप और आभूषणों पर विशेष ध्यान दिया गया है, ताकि नृत्य के माध्यम से बिहार की पारंपरिक पहचान और सांस्कृतिक विरासत को प्रभावी ढंग से दर्शाया जा सके। उन्होंने कहा कि झिझिया बिहार की अमूल्य धरोहर है, जिसका संरक्षण और संवर्धन आज समय की आवश्यकता है।
गणतंत्र दिवस समारोह में देश की महामहिम राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, विभिन्न देशों से आए अतिथियों तथा करोड़ों दर्शकों की उपस्थिति में लगभग 2500 कलाकारों के साथ पूर्णिया कला भवन के कलाकार भी नृत्य प्रस्तुति देंगे। यह न केवल पूर्णिया बल्कि पूरे बिहार के लिए गौरव का विषय है।
श्री विश्वजीत कुमार सिंह ने कहा कि आज हमारी लोक संस्कृति विलुप्त होने के कगार पर है, लेकिन सरकार और कलाकार मिलकर इसके संरक्षण में जुटे हैं। कर्तव्य पथ पर झिझिया की प्रस्तुति बिहारवासियों के लिए गर्व की बात है और इससे बिहार की लोक संस्कृति को राष्ट्रीय पहचान मिली है।
यह आयोजन संगीत नाटक अकादमी, दिल्ली एवं एन.जेड.सी.सी. पटियाला के संयुक्त तत्वावधान में ‘वंदे मातरम्’ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित किया जा रहा है। दल में विश्वजीत कुमार सिंह, अमित कुंवर, कुमार उदय सिंह, गरिमा कुमारी, चांदनी शुक्ला, स्नेहा झा, प्रीति डे, रिया डे, रिंकल कुमारी, आकांक्षा निशु, दीप प्रिया, संजना कुमारी, काजल देवनाथ, सुप्रिया सरकार, अनामिका दास, समीक्षा डे, लखी प्रिया, सपना कुमारी, आस्था कुमारी, संजना दास, नेहा राज, भास्मती कर्मकार, सुहानी भगत सहित अन्य कलाकार शामिल हैं।



