पूर्णिया यूनिवर्सिटी में बवाल—कुलपति नैतिकता के आधार पर दें इस्तीफा या हों बर्खास्त: छात्र राजद

अंग इंडिया संवाददाता/

पूर्णिया विश्वविद्यालय में अतिथि शिक्षक की बहाली और शैक्षणिक अव्यवस्थाओं को लेकर छात्र राष्ट्रीय जनता दल (छात्र राजद) पूर्णिया जिला इकाई ने तीखा विरोध दर्ज कराया है। छात्र राजद के जिलाध्यक्ष मोहम्मद बिस्मिल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति प्रोफेसर विवेकानंद सिंह पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

बिस्मिल ने कहा कि अतिथि शिक्षक की बहाली में भारी अनियमितता बरती गई है। छात्र राजद द्वारा मामला उठाए जाने और अख़बारों में खबर प्रकाशित होने के बाद विश्वविद्यालय की वेबसाइट से संबंधित नोटिफिकेशन हटाया जाना पूरे प्रकरण को और भी संदेहास्पद बनाता है।

उन्होंने आरोप लगाया कि कुलपति को पद संभाले लगभग एक वर्ष हो चुका है, लेकिन इस दौरान विश्वविद्यालय की कोई ठोस उपलब्धि सामने नहीं आई। इसके उलट गलत नीतियों और फैसलों के कारण सीमांचल क्षेत्र के छात्र-छात्राओं का भविष्य अंधकार की ओर धकेला जा रहा है।

बिस्मिल ने कहा कि कुलपति स्वयं को ईमानदार बताते हैं, लेकिन उनके कार्यकाल में लगातार अनियमितताएं उजागर हो रही हैं। नैतिकता के आधार पर उन्हें तत्काल अपना त्यागपत्र दे देना चाहिए।

छात्र राजद जिलाध्यक्ष ने बताया कि कुलपति के कार्यकाल में यूजी और पीजी सत्र लगातार विलंब से चल रहे हैं। पैट-2023 में अनियमितता के कारण परिणाम दोबारा प्रकाशित करना पड़ा, जो विश्वविद्यालय की कार्यप्रणाली पर बड़ा सवाल खड़ा करता है। वहीं अब तक पैट-2024 और पैट-2025 का आयोजन नहीं हो पाया है, जिससे शोध छात्रों का भविष्य अधर में लटक गया है।

उन्होंने कहा कि पीएचडी सत्र लगभग दो वर्षों की देरी से चल रहा है, जिससे शोधार्थी मानसिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से परेशान हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण छात्रों का बहुमूल्य समय बर्बाद हो रहा है।

छात्र राजद ने माननीय कुलाधिपति आरिफ मोहम्मद खान से मांग की है कि वे पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति को तत्काल पद से बर्खास्त करें। बिस्मिल ने कहा कि कुलपति की बर्खास्तगी से ही सीमांचल के छात्र-छात्राओं का भविष्य सुरक्षित हो सकेगा।

उन्होंने यह भी आशंका जताई कि अतिथि शिक्षक की बहाली में भारी पैमाने पर लेन-देन हुआ है। इस मुद्दे को लेकर छात्र राजद पूर्णिया जिला इकाई जल्द ही विश्वविद्यालय प्रशासन और कुलपति का घेराव करेगी।

अंत में बिस्मिल ने कहा कि छात्र राजद ने सबसे पहले इस मामले को सामने लाकर छात्रों के साथ हो रही धोखाधड़ी के खिलाफ आवाज़ उठाई है और आगे भी सीमांचल के छात्र-छात्राओं के हक़ और भविष्य की लड़ाई पूरी मजबूती से जारी रखेगा।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon