Araria News/अररिया में स्कूल में सूखे पेड़ की टहनी के चपेट में आने से एक छात्रा हुई गंभीर रूप से जख्मी

Araria News/प्रिंस(अन्ना राय)। अररिया के शिवपुरी वार्ड में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय रहिका टोला में टहनी की चपेट में आने एक छात्रा हुई गंभीर रूप से जख्मी हुई। बताया जा रहा है की शनिवार की दोपहर को लंच के बाद बच्चे स्कूल परिसर में खेल रहे थे। इसी दौरान एक सूखे पेड़ की बड़ी टहनी अचानक टूट कर गिर गई। टहनी की चपेट में तीसरी कक्षा की स्टूडेंट विद्या आ गई और टहनी के नीचे दब गई वही मौके पर मौजूद शिक्षकों और छात्रों ने उसे टहनी के नीचे से निकाला। छात्रा को तुरंत सदर अस्पताल अररिया ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। वही,इस घटना के संदर्भ में स्कूल की शिक्षिका रागिनी कुमारी ने बताया कि इस सूखे पेड़ को हटाने के लिए विभाग को कई बार सूचना दी गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। वही, इस घटना को लेकर स्थानीय लोगों और बच्चों के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाया है लोगों का कहना है कि बच्चों की सुरक्षा की जिम्मेदारी टीचरों की है। अगर स्कूल कंपाउंड में इस तरह के सूखा पेड़ थे तो उसे पहले ही हटवाया जाना चाहिए था।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें।हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर

App Icon