PURNIA NEWS शम्भू कुमार रॉय : आज सीमावर्ती दालकोला नगरपालिका वार्ड 14 निश्चितपुर , जिला उत्तर दिनाजपुर, बंगाल , के कमला दासीन के प्रांगण में पदार्पण हुआ तत्पश्चात समस्त संत महंत आदि गुरु स्वामी शिवनारायण जी महाराज की विनती के साथ समस्त संत प्रेमी को अपने जीवन को सत्य मार्ग की ओर ले जाने की मार्ग बताएं।
बाबा रामदयाल जोशी जी महाराज, आदि धाम चंद्रवार उत्तर प्रदेश, बाबा बालेश्वर दास, अररिया, बाबा राजू पासवान झारखंड, संत सेवक दास झांसी, संत लाल दास चंद्रवार धाम, नरेश दास मिलिक टोला, साथ ही कई संत उपस्थित हुए।