पूर्णिया

PURNEA NEWS : पहलगाम में आतंकी हमले पर भडका आवाम, लगाए पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे

PURNEA NEWS,अभय कुमार सिंह:जम्मू-कष्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ आवाम का गुस्सा फूट पडा है तथा यहां के लोग अपनी-अपनी तरह से गुस्से का इजहार कर रहे हैं तथा मृतकों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं । इसी के तहत लोगों ने निर्दोष लोगों के मारे जाने पर गुस्से का इजहार किया है तथा इसको लेकर कैंडल मार्च निकाला तथा मृतकों को श्रद्धांजलि दी । मौके पर लोगों ने आझोकोपा मिल चैके से कैंडल मार्च भारत माता की जयकार के साथ निकाला । कैंडल मार्च यहां से निकलकर मुख्यालय स्थित शहीद स्थल पर गया तथा वहां शहीदों को नमन कर फिर वापस आझोकोपा लौट आया । इसबीच सभी लोग पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाते चले जा रहे थे । शहीद स्थल पर सभी लोगों ने आतंकी हमले में मारे गए सभी लोगों के प्रति दो मिनट का मौर रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा कहा कि आतंकियों का यह सबसे कायराना हमला है, जिसकी जितनी निंदा की जाए, कम होगा । उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तान एवं आतंकवादियों के खिलाफ उठाए गए कदमों की सराहना की तथा मांग की कि प्रधानमंत्री मोदीजी इस आतंकी हमला का करारा जवाब दें, ताकि फिर से ऐसी हरकत करने से पहले हजार बार पाकिस्तान सोचे । इस अवसर पर सैकडो की संख्या में मौजूद थे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *