PURNEA NEWS।अकबरपुर बाजार में गैस सिलेंडर से लगी आग में दो परिवार का घर सहित सबकुछ जलकर स्वाहा
PURNEA NEWS।भवानीपुर ;भवानीपुर प्रखंड के अकबरपुर बाजार में शनिवार की संध्या लगभग चार बजे गैस सिलेंडर से आग लगने से दो परिवार का घर सहित सबकुछ जलकर खाक हो गया । आग लगने से अकबरपुर बाजार निवासी चंचल कुमार और दीपक कुमार का घर सहित घर मे रखा सभी सामान जलकर राख हो गया । पीड़ित के पिता योगेंद्र भगत ने बताया कि शनिवार की संध्या लगभग चार बजे उसके रसोई घर से चाय बनाकर जैसे ही बाहर निकली की अचानक गैस सिलेंडर में आग पकड़ लिया । आग लगा देख पीड़ित परिजन जबतक कुछ समझ पाते तबतक आग ने भीषण रूप ले लिया ।
अचानक लगी आग से एक के बाद एक लगातार दो सिलेंडर ब्लास्ट होने से आग काफी भयावह रूप ले लिया । लगातार गैस सिलेंडर फटने से समूचे अकबरपुर बाजार में अफरा-तफरी मच गया । बाजार वासियों ने अपने साहस का परिचय देते हुए बीच बाजार में लगी आग पर पारंपरिक तरीके आए आग पर काबू पाने का प्रयास किया । इसी बीच किसी के द्वारा धमदाहा स्थित दमकल विभाग को सूचना दिया गया । मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों एवं स्थानीय लोगों के द्वारा काफी मशक्कत बाद आग पर काबू पाया गया । जबतक आग पर काबू पाया गया तबतक पीड़ित परिवार का सबकुछ जलकर स्वाहा हो गया था । घटना की जानकारी पाकर पूर्व जीप सदस्य राकेश सिंह, मुखिया पति विनय पासवान, उप सरपंच रोहित कुमार सिंह, वार्ड साढ़े मंटू मेहरा सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि घटनास्थल पर पहुंच पीड़ित परिजनों को सांत्वना देने का काम किया ।