PURNEA NEWS।भवानीपुर । पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अपनी आठ सूत्री मांगों के समर्थन में भवानीपुर प्रखंड के सभी डीलर शनिवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं । डीलर के हड़ताल पर जाने से प्रखंड क्षेत्र के सभी 12 पंचायत एवं नगर पंचायत भवानीपुर के हजारों लाभुकों की परेशानी बढ़ गयी है । हड़ताल पर गए डीलरों के द्वारा ना सिर्फ अनाज वितरण बंद किया गया है , बल्कि डीलरों के द्वारा इस समय चल रहे लाभुकों के इकेवाईसी को भी पूर्णतया बंद कर दिया गया है ।
भवानीपुर प्रखंड में नगर पंचायत एवं 12 पंचायतों में कुल 56 डीलर कार्यरत हैं । सभी डीलरों ने बताया कि उनलोगों के द्वारा पूर्व से अपनी मांगों को लेकर कई बार सरकार तक बात पहुंचाने का काम किया गया था । परन्तु सरकार के द्वारा डीलर संघ के मांगों को नही मान कर डीलर के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है । भवानीपुर में आयोजित डीलर संघ की बैठक में मौजूद प्रखंड अध्यक्ष ललन ठाकुर, सचिव देवदत्त ठाकुर आदि ने बताया कि संघ के द्वारा पटना के गर्दनीबाग में आमरण अनशन भी किया जा रहा है । संघ के सभी सदस्यों ने बताया कि जबतक हमलोगों के मांगों को नहीं माना जायेगा तबतक हमलोग हड़ताल पर बने रहेंगे । बैठक में डीलर संघ के पंकज सिंह, बमभोला यादव, तेज नारायण शर्मा, दिलीप पासवान, मृत्युंजय कुमार, आकाश कुमार, ललन यादव, नीतीश कुमार सहित सभी डीलर मौजूद थे ।