पूर्णिया

PURNEA NEWS/अमौर थाना क्षेत्र में अवैध शराब तस्कर गिरफ्तार, 15.195 लीटर विदेशी शराब बरामद

PURNEA NEWS अमौर/संवाददाता – अमौर थाना क्षेत्र के खाड़ी महीनगांव ओपी क्षेत्र में पुलिस ने एक अवैध शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 15.195 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान लवलेश कुमार (21 वर्ष), पिता प्रकाश विश्वास, निवासी बालूगंज, थाना अमौर, जिला पूर्णिया के रूप में की गई है।

गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई: खाड़ी महीनगांव ओपी थानाध्यक्ष मनतोश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गुप्त सूचना पर खाड़ी चौक में वाहन जांच अभियान चलाया। जानकारी मिली थी कि एक बाइक सवार दालकोला (पश्चिम बंगाल) से तस्करी कर विदेशी शराब लेकर खाड़ी चौक की ओर आ रहा है। पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहन जांच शुरू की, लेकिन जैसे ही बाइक सवार पुलिस को देख कर भागने की कोशिश की, पुलिस ने उसे खदेड़ कर पकड़ लिया।

बरामदगी और गिरफ्तारी: पकड़े गए तस्कर की तलाशी ली गई तो उसके जैकेट और बाइक की सीट के नीचे छिपाकर रखी गई विभिन्न ब्रांड की 15.195 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई। शराब तस्कर लवलेश कुमार को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और बाइक समेत शराब को जप्त कर लिया गया।

मामला दर्ज: इस मामले में खाड़ी महीनगांव ओपी के सअनि मो इसलाम द्वारा अमौर थाना में कांड संख्या 32/25 मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपी लवलेश कुमार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

पुलिस की तत्परता और कार्रवाई पर जताया गया संतोष: इस कार्रवाई से पुलिस की तत्परता और अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान को लेकर संतोष जताया जा रहा है। पुलिस प्रशासन ने इलाके में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ और सख्त कदम उठाने की योजना बनाई है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *