पूर्णिया

PURNEA NEWS/ न्यायिक सेवा में चयनित जिला अधिवक्ता के तीनों सदस्यों को किया गया सम्मानित

PURNEA NEWS/अरुण सिंह ; पूर्णिया, वि० सं०: जिला अधिवक्ता संघ पूर्णिया से तीन अधिवक्ताओं का न्यायिक सेवा में चयन हुआ है। गुरुवार दोपहर बाद एक सादे समारोह में तीनों को अधिवक्ता संघ के प्रशाल में सॉल एवं बुके प्रदान कर सम्मानित किया गया। तीनों ही जिला अधिवक्ता संघ के सदस्य थे। इनमें तारिक मुस्तफा पि० मो० मुस्तफा का चयन जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश के रूप में हुआ है। ये पूर्णिया के जाने-माने वरिय अधिवक्ता राजीव शरण के साथ कनीय अधिवक्ता के रूप में काम कर रहे थे। प्रगति आनंद एवं नेहा कुमारी का चरण न्यायिक दंडाधिकारी के पद पर हुआ है। प्रगति आनंद अपने पिता उमेश मेहता (अधिवक्ता) के साथ अधिवक्ता संघ पूर्णिया में कनीय अधिवक्ता के रूप में काम कर रही थी। नेहा कुमारी पूर्णिया के जाने-माने वरिय अधिवक्ता जे० एन० अम्बष्ठा के साथ में कनीय अधिवक्ता के रूप में काम कर रही थी। इन तीनों की सफलता पर अधिवक्ता संघ में खुशी का माहौल है। संघ के सभी सदस्य अपने-आप को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। इस मौके पर संघ के कई अधिवक्ताओं ने अपने-अपने उद्गार व्यक्त किए। सभी ने इन तीनों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह हमारे संग के लिए काफी गौरव की बात है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *