अररिया

ARARIA NEWS /अररिया व्यवहार न्यायालय में 08 मार्च को होगा लोक अदालत का आयोजन

ARARIA NEWS/प्रिंस(अन्ना राय)। अररिया में आगामी 08 मार्च को व्यवहार न्यायालय परिसर में सभी प्रकार के सुलहनीय वादों के निष्पादन के लिए लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा. अवर न्यायाधीश सह सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा इस संबंध में जरूरी निर्देश जारी किया गया है. राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता के लिए जिलाधिकारी अनिल कुमार ने अपर समाहर्ता, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी अररिया व फारबिसगंज, भूमि सुधार उप समाहर्ता अररिया एवं फारबिसगंज, जिला स्थापना उप समाहर्ता, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल, प्रभारी पदाधिकारी जिला नीलाम पत्र प्रशाखा, श्रम अधीक्षक अररिया, जिला परिवहन पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक, अग्रणी बैंक के प्रबंधक सभी सीओ सहित अन्य अधिकारियों को अपने स्तर से अधिक से अधिक सुलहनीय वादों को चिह्नित करते हुए संबंधित पक्षकारों को नोटिस निर्गत कर आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में इसका सुलह सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है. साथ ही यह भी निर्देश दिया गया है कि राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु चिन्हित मामलों की प्रथम सूची 25 फ़रवरी 2025 तक एवं अंतिम सूची 04 मार्च 2025 तक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार को उपलब्ध कराने के लिये निर्देशित किया गया है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *