ARARIA NEWS : अररिया में कल से नामांकन प्रक्रिया शुरू, जिला प्रशासन ने कसी कमर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

ARARIA NEWS,प्रिंस(अन्ना राय) : बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के द्वितीय चरण के तहत कल यानी 13 अक्टूबर से अररिया जिले में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अधिसूचना जारी होने के साथ ही यह प्रक्रिया शुरू होगी। नामांकन की अवधि 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2025 तक निर्धारित की गई है।आज, अररिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार और पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने अररिया और फारबिसगंज में बनाए गए नामांकन केंद्रों का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया।
सुरक्षा और व्यवस्था पर विशेष जोर
जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने इस दौरान भीड़ के आगमन से संबंधित तैयारी, बैरिकेडिंग, मूलभूत सुविधाओं और निर्वाची पदाधिकारी कक्ष सहित अन्य सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शांतिपूर्ण और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी स्तर पर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि कल सुबह 11:00 बजे से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप जिले के सभी 06 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन स्थलों का निर्धारण कर दिया गया है।

अधिकारियों को सख्त निर्देश

जिलाधिकारी ने नामांकन प्रक्रिया के दौरान प्रतिनियुक्त सभी अधिकारियों और कर्मियों को समय पर अपने कार्यस्थल पर उपस्थित रहने और ईमानदारी व जिम्मेदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन करने का सख्त निर्देश दिया। शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है।

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

नामांकन स्थलों, समाहरणालय परिसर और दोनों अनुमंडलों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी। सभी मुख्य प्रवेश और निकास द्वारों पर ड्रॉप गेट और बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा की दृष्टि से निर्वाची पदाधिकारियों के कार्यालय से 100 मीटर की परिधि को सीमांकित किया गया है, ताकि इस क्षेत्र में अनधिकृत व्यक्तियों या वाहनों का प्रवेश न हो। संबंधित थानाध्यक्षों को निरंतर गश्ती बनाए रखने और स्थिति पर सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।

विधानसभावार नामांकन स्थल और निर्वाची पदाधिकारी:
जिले के सभी 06 विधानसभा क्षेत्रों के लिए नामांकन स्थल और निर्वाची पदाधिकारी निम्न प्रकार हैं:
| विधानसभा क्षेत्र | निर्वाची पदाधिकारी | नामांकन स्थल | 46-नरपतगंज – भूमि सुधार उप समाहर्ता फारबिसगंज-भूमि सुधार उप समाहर्ता फारबिसगंज का कार्यालय कक्ष, 47-रानीगंज (अ0जा0) -भूमि सुधार उप समाहर्ता अररिया-भूमि सुधार उप समाहर्ता अररिया का कार्यालय कक्ष , 48-फारबिसगंज -अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज -अनुमंडल पदाधिकारी फारबिसगंज का कार्यालय कक्ष, 49-अररिया-अनुमंडल पदाधिकारी अररिया-अनुमंडल पदाधिकारी अररिया का कार्यालय कक्ष, 50-जोकीहाट -अपर समाहर्ता अररिया -अपर समाहर्ता अररिया का कार्यालय कक्ष, 51-सिकटी -उप विकास आयुक्त अररिया -उप विकास आयुक्त अररिया का कार्यालय कक्ष।

प्रवेश और वाहन संबंधी दिशा-निर्देश

निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के तहत, रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय से 100 मीटर की परिधि के भीतर अभ्यर्थी के साथ आने वाले वाहनों की अधिकतम संख्या तीन तक सीमित रहेगी। साथ ही, नामांकन के समय कार्यालय कक्ष में अभ्यर्थी सहित अधिकतम पाँच व्यक्तियों को ही प्रवेश की अनुमति होगी। नामांकन का समय प्रतिदिन पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक निर्धारित है। 3:00 बजे अपराह्न तक कार्यालय कक्ष में प्रवेश कर जाने वाले सभी अभ्यर्थियों का नामांकन उसी दिन लिया जाएगा।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर