ARARIA NEWS : गांजा तस्करी में पूर्व मुखिया के नाम हटाने पर एसआई सस्पेंड

ARARIA NEWS अररिया/प्रिंस(अन्ना राय) : गांजा तस्कर के आरोपी पर मेहरबानी अररिया जिला के बसमतिया थाना के एक एसआई को पड़ा महंगा। वही, पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने बसमतिया थाना के एसआई अरविन्द कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वही, उन्हें निलंबन अवधि में अररिया पुलिस लाइन में योगदान देने का भी आदेश दिया है। बताया जा रहा है की पिछले वर्ष एसएसबी के सहायक कमांडेंट दीपक कुमार ने 124 किलोग्राम गांजा बरामद कर एक पूर्व मुखिया मुजम्मिल अंसारी और इब्तकार के विरूद्ध नामजद FIR दर्ज कराई थी। वही, पुलिस ने मुजम्मिल अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, जबकि दूसरे आरोपी ने भी बाद में कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। आरोप है कि केस के अनुसंधानकर्ता बने बसमतिया थाना के एसआई अरविन्द कुमार सिंह ने केस डायरी में अचानक तीन गवाहों का बयान लेकर पूर्व मुखिया का नाम केस से हटा दिया।

इस मामले की जाँच का जिम्मा पुलिस मुख्यालय ने डीआईजी को सौंपा। वही, डीआईजी ने इस जाँच में पाया कि अपने निजी हित में एसआई ने ना केवल आरोपी को लाभ पहुंचाया, बल्कि केस अनुसंधान को भी प्रभवित किया है। वही, पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी ने एक अन्य मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की तारीख में हेराफेरी के आरोप में रानीगंज के थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर निर्मल कुमार यादवेन्दु के खिलाफ विभागीय कार्यवाही प्रारंभ कर दी है। वही, इस मामले के संदर्भ में पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी ने बताया कि कटिहार नगर थानाध्यक्ष रहते हुए इंस्पेक्टर यादवेन्दु ने एक केस के आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर तारीख में हेराफेरी की थी। जिसको लेकर पटना हाई कोर्ट में एक रिट याचिका दाखिल की गई थी। याचिका की सुनवाइ्र के पश्चात आरोपी पुलिस निरीक्षक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई संचालित करने का आदेश दिया था। इसी आलोक में कार्रवाई आरंभ की गई है और उन्हें जल्द ही रानीगंज एसएचओ के पद से हटाया जाएगा।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर