PURNIA NEWS: पूर्णिया में “डायरिया से डर नहीं” अभियान की शुरुआत, 3 जिलों में होगी जागरूकता फैलाने की पहल
पूर्णिया: PURNIA NEWS 0 से 5 साल तक के बच्चों को डायरिया से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक नई पहल “डायरिया से डर नहीं” की शुरुआत की गई है। इस कार्यक्रम को पीएसआई इंडिया और केनव्यू के सहयोग से राज्य के तीन जिलों में लागू किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में डायरिया की रोकथाम और इलाज के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। इस दिशा में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूर्णिया में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें स्वास्थ्य और आईसीडीएस विभाग के अधिकारियों ने डायरिया से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी दी।
कार्यशाला का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान आईएमए अधीक्षक डॉ. सुधांशु कुमार, एसीएमओ डॉ. आरपी मंडल, एनसीडीओ डॉ. सुभाष कुमार सिंह, आईसीडीएस विभाग की सीडीपीओ लक्ष्मी कुमारी सहित अन्य स्वास्थ्य और आईसीडीएस अधिकारी उपस्थित थे। सिविल सर्जन ने कहा कि डायरिया की रोकथाम के लिए बच्चों को सही चिकित्सकीय सहायता और परिवारों को जागरूक करना बेहद जरूरी है। बच्चों को स्तनपान कराने और ओआरएस तथा जिंक का सही तरीके से इस्तेमाल करने से डायरिया से बचाव संभव है।
पीएसआई-इंडिया के सीनियर प्रोग्राम मैनेजर अनिल द्विवेदी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत आशा, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और महिला आरोग्य समितियों के सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह कार्यक्रम पूर्णिया, सुपौल और दरभंगा जिलों में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चलाया जाएगा। इसके माध्यम से बच्चों में डायरिया की पहचान, बचाव और उपचार के बारे में जानकारी दी जाएगी।
कार्यशाला में जीविका के कर्मियों को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया, ताकि समुदाय में डायरिया से बचाव की जानकारी फैलायी जा सके। पीएसआई इंडिया द्वारा यह अभियान मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा। इस पहल के जरिए डायरिया को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और बच्चों को स्वस्थ और सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी।