PURNIA NEWS ; भाजपा द्वारा आयोजित अटल विरासत सम्मेलन में साझा की गईं पूर्व प्रधानमंत्री की यादें
PURNIA NEWS ; पूर्णिया में जिला भारतीय जनता पार्टी के कार्यालय पर अटल विरासत सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी से जुड़ी पूर्णिया की यादों और तथ्यों को एकत्रित कर संरक्षित करना था।कार्यक्रम में जिले के सभी मंडलों के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ अटल जी के साथ काम करने वाले वरिष्ठ कार्यकर्ता भी उपस्थित थे। सभी ने अपने अनुभव और यादें साझा कीं तथा उनके जीवन से प्रेरणा लेकर काम करने का संकल्प दोहराया।श्री रंजीत कुमार साह ने बताया कि उन्हें कई बार वाजपेयी जी से मिलने का अवसर मिला था और उन्होंने उन्हें एक प्रशस्ति पत्र भी सौंपा था। प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. संजीव कुमार, डॉ. एके गुप्ता और मनोज कुमार ने भी अपनी यादें साझा कीं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज सिंह ने की। उन्होंने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी का संपूर्ण जीवन भारतीय जनता पार्टी के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए समर्पित रहा। उन्होंने आगामी 4 मार्च को पटना के बापू सभागार में होने वाली प्रदेश परिषद की बैठक की भी जानकारी दी, जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप कुमार जायसवाल का विधिवत ताजपोशी किया जाएगा।इस कार्यक्रम में पूर्णिया से लगभग 1,200 लोगों का समूह पटना जाएगा। कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल रंजन वर्मा, निवर्तमान जिला अध्यक्ष श्री राकेश कुमार, डिप्टी मेयर श्रीमती पल्लवी गुप्ता, जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती क्रांति देवी, भाजपा के जिला प्रभारी श्री नवीन झा और कार्यक्रम के संयोजक श्री राजेश रंजन मंच पर उपस्थित थे। जिला महामंत्री श्री संजीव कुमार ने मंच का संचालन किया।