SAHARSA NEWS/सिमरी बख्तियारपुर,बख्तियारपुर थाना में बसंत पंचमी के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आयोजित
SAHARSA NEWS/सिमरी बख्तियारपुर,अजय कुमार: बख्तियारपुर थाना परिसर में शुक्रवार को बसंत पंचमी और सरस्वती पूजा के मद्देनजर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ अनीषा सिंह ने की, जबकि संचालन एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने किया। बैठक में पूजा आयोजकों, जनप्रतिनिधियों और पूजा समिति के सदस्यों को संबोधित करते हुए एसडीओ ने शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में पूजा मनाने की अपील की।
एसडीओ ने कहा, “सरस्वती पूजा के आयोजन के लिए थाना से लाइसेंस लेना अनिवार्य होगा और स्थानीय प्रशासन द्वारा निर्धारित समय पर मूर्ति विसर्जन करना भी अनिवार्य होगा।”
वहीं, एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने ध्वनि प्रदूषण को लेकर स्पष्ट निर्देश दिया कि डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा और किसी भी सूरत में ध्वनि प्रदूषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगवाना सुनिश्चित किया जाए।
एसडीओ और एसडीपीओ ने मूर्ति विसर्जन के दौरान हथियारों का प्रदर्शन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने कहा कि तीन फरवरी को तय किए गए दिन ही मूर्ति विसर्जन होगा और यह प्रक्रिया लाइसेंस पर दर्शाए गए रूट चार्ट के अनुसार ही की जाएगी।
थानाध्यक्ष ने लोगों को अफवाहों से सावधान रहने की सलाह दी और कहा, “अगर कोई अप्रिय घटना हो, तो समय रहते थाना को सूचना दें ताकि हम उस पर त्वरित कार्रवाई कर सकें। मूर्ति विसर्जन जुलूस में किसी प्रकार की हुड़दंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसके लिए पूजा के लाइसेंसधारी ही जिम्मेदार होंगे।”
बैठक में नप उपसभापति प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की, वार्ड पार्षद दुर्गेश कुमार, दिनेश मालाकार, अमित कुमार, पार्षद प्रतिनिधि डिंपल कुमार, संजय पोद्दार, मु. बेलाल, दिनेश पासवान, मिथिलेश चौधरी, मनोज कुमार गुप्ता, डा. वकील, राहील अंसारी, विपिन गुप्ता, और विकास कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।