SAHARSA NEWS/सिमरी बख्तियारपुर,अजय कुमार: बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के बलवाहाट थाना अंतर्गत मोहनपुर पंचायत के गोसाई टोला में शुक्रवार को दो पक्षों के बीच विवाद के दौरान गोलीबारी की घटना हुई, जिसमें एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। घायल महिला को तत्काल सिमरीबख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घायल महिला की पहचान ललिता देवी के रूप में की गई, जो संतोष सादा की पत्नी हैं और गोसाई टोला के वार्ड संख्या 9 की निवासी हैं। महिला के देवर संजीव सादा के अनुसार, घटना के बारे में बताया कि गुरुवार शाम को दो पक्षों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, और शुक्रवार को भी विवाद बढ़ गया। इस दौरान कुछ युवक बाइक से अपने अन्य साथियों के साथ आए और दोनों पक्षों के बीच मारपीट शुरू हो गई।
तभी किसी ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से गोली चला दी, जो दरवाजे पर बैठी ललिता देवी के हाथ में लग गई, और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। फिलहाल, महिला का इलाज सहरसा में चल रहा है और उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।
इधर, सिमरीबख्तियारपुर एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर ने गोलीबारी की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि इस मामले में तीन व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। हिरासत में लिए गए युवक ने अपने अन्य साथियों के नाम का खुलासा किया है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटनास्थल से दो गोली और दो खोका भी बरामद किए गए हैं। एसडीपीओ ने बताया कि मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।