पूर्णिया

PURNIA NEWS : कलश यात्रा के साथ 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का हुआ आगाज

PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : प्रखंड के टीकापट्टी गांव में मंगलवार से तीन दिवसीय 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आगाज हो गया है। स्थानीय गायत्री मंदिर में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान में “ओम भुर्भूवः स्वः” गायत्री मंत्र के उद्घोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया है। यह महायज्ञ 27 फरवरी तक चलेगा। गायत्री महायज्ञ के शुभारंभ पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें पीतवस्त्र धारण किए सैकड़ों महिलाओं ने अपने माथे पर कलश रखकर पूरे गांव का भ्रमण किया। इन श्रद्धालुओं ने कोसी नदी से जल भरकर गायत्री महामंत्र का जाप करते हुए पुनः गायत्री मंदिर में कलश को समर्पित किया।

इस महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठान को संपन्न कराने के लिए शांतिकुंज हरिद्वार से विद्वान पंडित विशेष रूप से पधारे हैं। कलश यात्रा के बाद 24 कुंडीय हवन का आयोजन किया गया, जिसमें सभी श्रद्धालुओं ने भाग लिया। तत्पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित विद्वान पंडितों ने अपने प्रवचनों के माध्यम से श्रद्धालुओं में आध्यात्मिक चेतना जगाने का प्रयास किया। इस अवसर पर मुखिया पति कालेश्वर मंडल, गायत्री परिवार की सुनीता कुमारी, पुष्पा देवी, रंजना कुमारी, सरिता कुमारी, बबीता कुमारी, सुधा कुमारी, सोनी देवी, समतुला देवी, शशिकला देवी, ललिता देवी सहित धूसर टीकापटी पंचायत के हजारों श्रद्धालु उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *