पूर्णिया

PURNIA NEWS : विधायक विजय खेमका ने पूर्णिया मेडिकल कॉलेज का किया औचक निरीक्षण

PURNIA NEWS : सदर विधायक विजय खेमका ने आज पूर्णिया मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, रेजिस्ट्रेशन सेंटर, अल्ट्रासाउंड विभाग, पैथोलोजी जांच केंद्र, पूछताछ केंद्र और दवा काउंटर का जायजा लिया। विधायक ने अस्पताल में भर्ती मरीजों से मुलाकात की और उन्हें मिल रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न विभागों में कार्यरत चिकित्सकों, जीएनएम दीदियों और अन्य कर्मचारियों से भी मुलाकात की और उन्हें अपने दायित्वों का पारदर्शी एवं सक्रिय तरीके से निर्वहन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर विधायक खेमका ने कहा कि एनडीए की सरकार में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उत्तम चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पतालों में सभी प्रकार की जांच और दवाइयां निःशुल्क प्रदान की जाती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मेडिकल कॉलेज के ओपीडी में प्रतिदिन हजारों मरीजों का इलाज होता है।

विधायक ने पूर्णिया के मेडिकल कॉलेज को आधुनिक उपकरणों से लैस बताते हुए कहा कि शहर के छह स्थानों पर स्वास्थ्य उपकेंद्र संचालित हैं और पंचायतों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर चिकित्सा सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि पूर्णिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत दर्जन भर उपस्वास्थ्य केंद्रों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वीकृति दी गई है और पूर्णिया में नए सदर अस्पताल के निर्माण की स्वीकृति भी सरकार से ली जाएगी। निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और अधीक्षक ने विधायक को जीएनएम और डॉक्टरों की कमी के बारे में अवगत कराया। इस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि मरीजों को नए भवन में स्थानांतरित होने पर और भी बेहतर सुविधाएं मिलेंगी तथा मेडिकल कॉलेज की अन्य कठिनाइयों का भी शीघ्र समाधान किया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *