अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी (डीएम) श्री अनिल कुमार और पुलिस अधीक्षक (एसपी) श्री अंजनी कुमार ने आज, 25 अक्टूबर 2025 को इंडोर स्टेडियम परिसर स्थित ईवीएम (EVM) और वीवीपैट (VVPAT) वेयरहाउस का बाह्य निरीक्षण किया। निर्वाचन विभाग के दिशा-निर्देशों के आलोक में किए गए माह अक्टूबर के इस मासिक बाह्य निरीक्षण के दौरान, जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनिल कुमार ने वेयरहाउस की सुरक्षा और रखरखाव से संबंधित कई आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
ज्ञात हो कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार, सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों और संबंधित विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का प्रत्येक माह में एक बार बाह्य निरीक्षण और प्रत्येक तीसरे माह में एक बार आंतरिक निरीक्षण किया जाना अनिवार्य है। इस निरीक्षण के अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. राम बाबू कुर, जिला अग्निशमन पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत और भवन प्रमंडल के अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे।
जिला प्रशासन अररिया द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि चुनावी सामग्रियों की सुरक्षा और भंडारण में भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, बिहार (Chief Electoral Officer, Bihar) के सभी मानकों का अक्षरशः पालन हो।

