Rajasthan News । थार नगरी, बाड़मेर को ग्रीन व क्लीन बनाने को लेकर पिछले 07 वर्षां से लगातार जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर की ओर से पर्यावरण संरक्षण सहित जीवदया से जुड़े कार्यां को किया जा रहा है । जिस कड़ी में शनिवार को संस्थान की ओर से पर्यावरण संरक्षण अभियान का शुभारम्भ जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के सहमंत्री व भामाशाह गेनीराम धारीवाल, अणुव्रत समिति, बाड़मेर के अध्यक्ष गौतम बोथरा एवं संस्थान के अध्यक्ष व स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में पशुओं की जलसेवा में जल कुण्डियों की स्थापना कर किया गया।
जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर के अध्यक्ष व स्टेट अवार्डी मुकेश बोहरा अमन ने बताया कि जन कल्याण संस्थान के बैनतरतले विगत कई वर्षां से थार नगरी, बाड़मेर व उसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में पौधारोपण, पंछियों के लिए परिण्डा अभियान सहित विभिन्न सेवाकार्यां के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण कार्य किया जा रहा है । जिस कड़ी में अब संस्थान की ओर से पर्यावरण संरक्षण अभियान प्रारम्भ किया जा रहा है। जिसमें पशुओं के लिए जल कुण्ड़ी, पंछियों के लिए परिण्डे, पौधारोपण, नो प्लास्टिक, अन्न का सम्मान सहित कई पर्यावरण संरक्षण व जीवदया से जुड़े कार्य किये जायेंगें।
जैन श्रीसंघ, बाड़मेर के सहमंत्री व भामाशाह गेनीराम धारीवाल ने कहा कि जीवों के प्रति दया व करूणा का भाव मानवता की पहली पहचान है । हमें अपने परिवेश के प्रति सजग रहते हुए पर्यावरण के अनुकूल कार्य करने की महती आवश्यकता है। धारीवाल ने कहा कि शहर भर में पशुओं के लिए जल कुण्ड़ियां लगाना पुण्य व परमार्थ का कार्य है। इससे आने वाले गर्मी के दिनों में पशुओं को उचित स्थानों पर जल कुण्डियों के मार्फत पर्याप्त पानी मिल सकेगा।
पर्यावरण संरक्षण अभियान के आगाज के अवसर पर भामाशाह गेनीराम धारीवाल, गौतम बोथरा, मुकेश बोहरा अमन, रूपेश मालू, गणपत संखलेचा सहित वरिष्ठजन व बच्चे उपस्थित रहे।