BSP News ; मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से निष्कासित किया, उत्तराधिकारी का ऐलान किया खत्म
BSP News ; बहुजन समाज पार्टी (BSP) की प्रमुख मायावती ने अपने भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से बाहर कर दिया है। रविवार को उन्होंने आकाश को पार्टी की जिम्मेदारियों से मुक्त कर दिया और सोमवार को सोशल मीडिया पर इसका कारण भी स्पष्ट किया। मायावती ने बताया कि आकाश अपने ससुर अशोक सिद्धार्थ के प्रभाव में अधिक रहते हुए पार्टी के हित से विपरीत आचरण कर रहे थे, जिससे उनकी परिपक्वता की कमी स्पष्ट हुई। इसी कारण उन्हें पार्टी से निष्कासित किया गया। साथ ही मायावती ने यह भी स्पष्ट किया कि उनके जीवनकाल में पार्टी का कोई उत्तराधिकारी नहीं होगा, इस बार आकाश को यह पद वापस नहीं मिलेगा। इसके साथ ही मायावती ने पार्टी के संगठन में कुछ बदलावों का ऐलान किया, जिसमें उनके छोटे भाई आनंद कुमार को समन्वयक की जिम्मेदारी सौंपी गई और रामजी गौतम को राष्ट्रीय समन्वयक बनाया गया।