ARARIA NEWS /अररिया में मैट्रिक की परीक्षा में चौथे दिन 586 परीक्षार्थी रहे अनुपस्थित

ARARIA NEWS/प्रिंस(अन्ना राय)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के चौथे दिन प्रथम पाली में 273 और दूसरी पाली में 313 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जिलान्तर्गत 43 केंद्रों पर परीक्षा कदाचार मुक्त एवं शांतिपूर्ण वातावरण में कराए जाने का दावा जिला प्रशासन ने की है। प्रथम पाली में 14819 परीक्षार्थी शामिल हुए, जबकि 273 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे। इसी प्रकार द्वितीय पाली में 14734 उपस्थित एवं 313 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. विदित हो कि मैट्रिक वार्षिक (सैद्धांतिक) परीक्षा 17 फरवरी से प्रारम्भ होकर 25 फरवरी 2025 तक संचालित होगी। प्रथम पाली की परीक्षा 09:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न तक तथा द्वितीय पाली की परीक्षा 02:00 बजे अपराहन से 05:15 बजे अपराह्न तक चलेगी। परीक्षा को लेकर अररिया जिलान्तर्गत (अररिया अनुमंडल) जिला मुख्यालय में 23 परीक्षा केन्द्र एवं फारबिसगंज अनुमंडल मुख्यालय में 20 परीक्षा केन्द्र, कुल-43 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। वही, परीक्षा अवधि में सभी केन्द्राधीक्षक, स्टैटिक दण्डाधिकारी, महिला स्टैटिक दण्डाधिकारी, गस्तीदल दण्डाधिकारी, उड़नदस्ता दल, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी पुलिस पदाधिकारी एवं परीक्षा से सम्बद्ध सभी पदाधिकारी सक्रिय रहे।

TAGGED:
Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर