PURNIA NEWS
पूर्णिया

PURNIA NEWS: पूर्णिया में पक्की नाला का उद्घाटन, स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में कदम

पूर्णिया: PURNIA NEWS पूर्णिया नगर निगम वार्ड 25 के विवेकानंद कॉलोनी अंतर्गत विधायक निधि से निर्मित केपीएस स्कूल से भाया काली मंदिर नेताजी सुभाषचन्द्र बोस चौक तक पक्की नाला का उद्घाटन सदर विधायक विजय खेमका ने किया। इस मौके पर भाजपा नेता अधिवक्ता विकास झा, तेजस्वी यादव, उषा दास, वार्ड पार्षद अंजनी साह समेत अन्य लोग मौजूद थे।

विधायक ने कहा कि पूर्णिया में एनडीए सरकार की योजनाओं से सभी वार्डों में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं, जिसमें रोड, नाला निर्माण और जल निकासी योजना प्रमुख हैं। उन्होंने आगामी दिनों में 87 करोड़ की राशि से पांच बड़े नालों का निर्माण भी बताया। इसके अलावा, गंगा दार्जलिंग सड़क, पॉलेटेक्निक चौक, रजनी चौक तक चौड़ीकरण और लगभग दस हजार घरों में LPG गैस पाइपलाइन कनेक्शन की आपूर्ति की जानकारी दी। विधायक ने पूर्णिया को स्मार्ट सिटी बनाने का संकल्प लिया।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *