PURNEA NEWS/रुपौली विधानसभा के रौशनगंज मजार, सुपौली स्थान और बीकोठी के बाबा वरुणेश्वर स्थान को मिलेगा पर्यटन स्थल का दर्जा
PURNEA NEWS ,भवानीपुर/संवाददाता – रुपौली विधानसभा क्षेत्र के भवानीपुर प्रखंड स्थित प्रसिद्ध रौशनगंज मजार, सुपौली स्थान और बीकोठी प्रखंड क्षेत्र के बाबा वरुणेश्वर स्थान को जल्द ही पर्यटन स्थल का दर्जा मिल सकता है। इस दिशा में पर्यटन विभाग ने पूर्णियाँ जिला प्रशासन से संबंधित स्थल के स्वामित्व, विवरणी, नक्शा, एनओसी और रख-रखाव व्यवस्था पर जानकारी मांगी है।
रुपौली विधायक की पहल पर उठे कदम: यह कदम रुपौली विधायक शंकर सिंह की पहल पर उठाया गया है, जिन्होंने 8 अगस्त 2024 को पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा को पत्र लिखकर इन धार्मिक स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने का आग्रह किया था। इसके बाद पर्यटन विभाग के निदेशक ने पूर्णियाँ के जिलाधिकारी से इन स्थलों की विस्तृत जानकारी और पर्यटकीय संभावनाओं की रिपोर्ट मांगी है।
पर्यटन स्थल के रूप में विकास से बढ़ेगी रोजगार की संभावनाएं: रिपोर्ट के आधार पर आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी, और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही इन स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। यदि ऐसा होता है, तो यह क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा देगा और नए रोजगार के अवसरों का सृजन करेगा।
रौशनगंज मजार, सुपौली स्थान और बाबा वरुणेश्वर स्थान को पर्यटन स्थल का दर्जा मिलने से स्थानीय लोगों को काफी लाभ मिलेगा और क्षेत्र का विकास भी होगा।