पूर्णिया

PURNIA NEWS \ अभय कुमार सिंह : सिमडा गांव से पुलिस ने 33 किलो गांजा के साथ 38 हजार रुपये किया बरामद, तस्कर की पत्नी गिरफ्तार

PURNIA NEWS \ अभय कुमार सिंह : टीकापट्टी थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिमडा गांव में छापेमारी कर 33 किलो गांजा और 38,278 रुपये नगद बरामद किए हैं। इस दौरान गांजा तस्कर मनोज जायसवाल की पत्नी रूबी देवी को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के मुताबिक, टीकापटी थानाध्यक्ष अमित कुमार को जानकारी मिली थी कि सिमडा गांव के मनोज जायसवाल और उसकी पत्नी गांजा की अवैध खरीद-फरोख्त करते हैं। इस सूचना के बाद पुलिस ने वरीय अधिकारियों को सूचित किया और धमदाहा एसडीपीओ संदीप कुमार गोल्डी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम के साथ बीडीओ अरविंद कुमार को मजिस्ट्रेट के रूप में शामिल किया गया और छापेमारी की योजना बनाई गई।

छापेमारी के दौरान पुलिस को देखते ही तस्कर की पत्नी रूबी देवी भागने लगी, जिसे महिला पुलिसकर्मियों ने पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम रूबी देवी और पति का नाम मनोज जायसवाल बताया। इसके बाद दंडाधिकारी के साथ घर की तलाशी ली गई, जहां से 31.883 किलो गांजा और 38,278 रुपये नगद बरामद हुए।

पूछताछ के दौरान रूबी देवी ने गांजा की खरीद-बिक्री की जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस ने विधि-सम्मत कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस इस मामले में मनोज जायसवाल की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

आरक्षी अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि पुलिस पूरी तत्परता से इस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इस छापेमारी में पुलिस टीम के साथ थानाध्यक्ष अमित कुमार, एसआई प्रीतम कुमार, एसआई ददन कुमार, महिला सिपाही कल्पना कुमारी, और सिपाही विकास कुमार शामिल थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *