PURNIA NEWS
पूर्णिया

PURNIA NEWS: बिहार दिवस 2025 की पूर्व तैयारी को लेकर जिला पदाधिकारी की योजना

पूर्णिया: PURNIA NEWS जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार की अध्यक्षता में बिहार दिवस 2025 की पूर्व तैयारियों को लेकर महनंदा सभागार में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रभारी पदाधिकारी श्री रवि शंकर उरांव ने बताया कि 22 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले बिहार दिवस समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें मैराथन दौड़, रक्तदान शिविर, चित्रकला, रंगोली, भाषण, सुगम संगीत प्रतियोगिता, किसान मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख हैं।

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि बिहार दिवस का आयोजन प्रेक्षागृह-सह-आर्ट गैलरी, मरंगा, पूर्णिया में किया जाएगा। जिला पदाधिकारी ने सभी संबंधित प्रखंडों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे प्रत्येक प्रखंड में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस तैयार करें और वहां पर पेंटिंग, चित्रकला जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित कराएं। इसके साथ ही, पूर्णिया लाइव क्लासेस के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा एवं प्रतियोगिताओं की निःशुल्क तैयारी का लाभ देने पर जोर दिया गया।

इस आयोजन के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु स्थानीय कलाकारों और स्कूली बच्चों को चयनित किया जाएगा। जिलाधिकारी महोदय ने सभी विभागीय अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि बिहार दिवस के आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूरी हो। साथ ही, समाहरणालय, प्रखंड, अंचल, अनुमंडल और अन्य सभी कार्यालयों में सजावट और लाइटिंग की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में उप विकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री, अपर समाहर्ता रवि राकेश, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *