पूर्णिया

PURNIA NEWS : शिक्षा बिना सबकुछ अधूरा, दूर्भाग्य 78 साल बाद भी एक डिग्री काॅलेज अबतक नहीं बन पाया- जैनेंद्र कुमार

PURNIA NEWS अभय कुमार सिंह : शिक्षा बिना सबकुछ अधूरा है, दूर्भाग्य कहें 78 सालों बाद भी प्रखंड में एक भी डिग्री काॅलेज नहीं बन पाया है । उक्त बातें जेपी सेनानी विचार मंच के प्रखंड अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार ने अपनी चार सूत्री मांगों सहित टीकापटी एवं मोहनपुर को प्रखंड बनाने को उठाते हुए धरना-प्रदर्शन के दौरान कही । इसमें बडी संख्या में इस ज्वलंत मुदों को लेकर क्षेत्र के लोग पहुंचे थे । इसका आयोजन मुख्यालय स्थित प्लसटू मैदान में किया गया था । इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जैनेंद्र कुमार ने की, जबकि मंच संचालन भूमिगत जेपी सेनानी मंच के जिलाध्यक्ष प्रेमकिशोर सिंह यादव ने किया । मौके पर जेपी सेनानी के प्रखंड अध्यक्ष ने चिंता जताते हुए कहा कि शिक्षा बिना सबकुछ अधूरा है । दूर्भाग्य तो यह है कि आजादी के 78 साल बाद भी यहां एक भी डिग्री काॅलेज नहीं है । पिछडा क्षेत्र होने के कारण यहां के बच्चों की पढाई अधूरी रह जाती है । जबकि दूरूह क्षेत्र तथा बाढ प्रभावित क्षेत्र होने के कारण मुख्यालय से लगभग तीस किलोमीटर दूर गांव के लोगों को समुचित रूप से ना तो किसी योजना का लाभ मिल पाता है, और ना ही कोई शिकायत ही कर पाते हैं । इसके लिए यहां के लोग दशकों से टीकापटी एवं मोहनपुर को प्रखंड की मांग उठाते रहे हैं । आज जिस तरह से यहां लोग परेशानी से गुजर रहे हैं, 1974 की जेपी क्रांति याद आ जाता है तथा ठीक इसी तरह यहां के लोग उस समय भी परेशान हैं । उन्होंने कहा कि जेपी आंदोलन में भूमिगत लोग आज भी पेंशन एवं हक से वंचित हैं । वे सरकार से मांग करते हैं कि जेपी आंदोलन में 18 मार्च 1974 से 21 मार्च 2074 के दौरान मीसा, डीआईआर धाराओं को हटाकर सभी धाराओं में जेल गए जेपी क्रांति के सेनानियों को भी सम्मान पेंशन योजना में शामिल करे ।

साथही बढती मंहगाई को ध्यान में रखते हुए सभी सामाजिक सुरक्षा के तहत पेंशन पानेवाले बुजूर्गों, विधवाओं, निशक्तों आदि को चार सौ, पांच सौ से बढाकर पांच हजार रूपये मासिक पेंशन किया जाए । इससे समाज में बुजूर्गों एवं कमजोर को बल मिलेगा । वे अपनों से ही उपेक्षित महसूस कर रहे हैं । मौके पर जिलाअध्यक्ष प्रेमकिशोर सिंह यादव ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार शिक्षा अब हर किसी की जरूरत बन गई है, वैसी परिस्थिति में यहां अब डिग्री काॅलेज की निहायत जरूरत है । दूर्भाग्य है कि अभी तक इस प्रखंड क्या, पूरे विधानसभा क्षेत्र में एक भी डिग्री काॅलेज नहीं है, जिससे इंटर की पढाई के बाद खासकर बच्चियां उच्च शिक्षा से वंचित रह जा रही हैं । इस अवसर पर जेपी सेनानियों ने बीडीओ को अपनी चार सूत्री मांगों से समर्थित एक विज्ञप्ति सौंपा । इस षिष्टमंडल में प्रखंड अध्यक्ष जैनेंद्र कुमार, जिलाध्यक्ष प्रेमकिशोर सिंह, कोषाध्यक्ष वासुदेव प्रसाद मेहता, श्रीनिवास सिंह यादव, कमलेश्वरी मंडल, सीताराम मंडल, रविंद्र सहाय, कृष्णदेव यादव, दिलीप अम्बष्ठ, वीरनारायण मंडल आदि शामिल थे, जबकि इस धरना-प्रदर्शन में हजारो की संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल थे ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *