PURNIA NEWS: किसानों में भय: बैरिया गांव से पुलिस कैंप हटने के बाद बढ़ी सुरक्षा चिंता
पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: PURNIA NEWS टीकापट्टी थाना क्षेत्र के बैरिया गांव में पुलिस कैंप को हटाने से यहां के किसान फिर से सहमे हुए हैं। 2023 में एक किसान की हत्या के बाद यहां पुलिस कैंप स्थापित किया गया था, जिससे किसानों को सुरक्षा का अहसास हुआ था, लेकिन 19 दिसंबर 2024 को अचानक पुलिस को हटा लिया गया। इससे अपराधियों के मनोबल में वृद्धि हुई है और किसान फिर से डर के साए में जी रहे हैं।
हाल ही में इस क्षेत्र में दो किसानों की फसलें चोरी हो चुकी हैं। 2023 में रंगदारी नहीं देने पर एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद पुलिस कैंप की स्थापना की गई थी, जिससे अपराधों में कमी आई थी। अब पूर्व सरपंच राजेश रविदास, मुखिया अमीन रविदास और सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप मालाकार सहित ग्रामीणों ने पुलिस कप्तान से पुलिस कैंप की पुनः स्थापना की मांग की है, ताकि किसानों और ग्रामीणों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।