PURNIA NEWS: पुरैनी में किसानों के लिए यूरिया खाद वितरण शुरू, निर्धारित दुकानों से मिलेगा खाद
पूर्णिया: PURNIA NEWS आज पुरैनी में किसानों के बीच यूरिया खाद का वितरण किया जाएगा। जिन किसानों को यूरिया खाद की आवश्यकता है, वे पंकज खाद बीज (70 पैकेट), बोलबम पुरैनी (50 पैकेट) और फूलमाला सपरदह (400 पैकेट) से खाद प्राप्त कर सकते हैं। यदि किसी किसान को खाद नहीं मिलती है, तो वे तुरंत संबंधित अधिकारियों से संपर्क करें। कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा हर दुकान पर कृषि कॉर्डिनेटर, किसान सलाहकार या अन्य कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा, ताकि खाद वितरण प्रक्रिया सुचारू रूप से सुनिश्चित हो सके।
Post Views: 22