PURNIA NEWS Prafull Singh : पूर्णियाँ जिले के सरसी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने कोयले की आड़ में तस्करी की जा रही 347 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस मामले में पुलिस ने 8 शराब तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। सरसी थानाध्यक्ष मनीष चंद्र यादव के नेतृत्व में गठित टीम ने 10 फरवरी की रात को यह कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक पूर्णियाँ के मार्गदर्शन में की गई इस छापेमारी में पुलिस ने एक पिकअप वाहन से विदेशी शराब बरामद की, जिसे कोयले के नीचे छिपाकर ले जाया जा रहा था। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से 7 मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में पूर्णियाँ जिले के जलालगढ़ थाना क्षेत्र के पवन कुमार, सुनील कुमार, सोनु कुमार, धीरज कुमार, नितिश कुमार और गनौर कुमार के साथ भागलपुर जिले के नवगछिया थाना क्षेत्र के रौशन कुमार और मोहम्मद साजन शामिल हैं।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने शराब की तस्करी के बैकवार्ड-फॉरवर्ड लिंकेज के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी हैं। पुलिस इन सूचनाओं के आधार पर आगे की कार्रवाई कर रही है। यह कार्रवाई बिहार में शराबबंदी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन की दिशा में एक महत्वपूर्ण सफलता मानी जा रही है। छापेमारी में DIU टीम पूर्णियाँ के साथ पुलिस अवर निरीक्षक आयूष राज, सहायक अवर निरीक्षक गुड्डू यादव, सिपाही राज रंजन और चितरंजन कुमार की भी सक्रिय भूमिका रही।